jabalpur news: यातायात सुधारने सड़क पर उतरे न्यायाधीश

By Awanish Tiwari

Published on:

बोले, लोग पुलिस की बात नहीं मान रहे इसलिए हमें आना पड़ा, अभी चालान हो रहे फिर जेल भेजेंगे

न्यायालय, नगरपालिका, कोतवाली और यातायात ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर 141 चालान काटकर करीब 59700 रुपए वसूले….

jabalpur news: दमोह शहर में (District Courts) के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राम सिंह बघेल और न्यायधीश उत्कर्ष दिवाकर JMFC ने कोतवाली और यातायात पुलिस(traffic police) के साथ यातायात व्यवस्था सुधारने sunday दोपहर सड़क पर उतर आए. judges ने सर्वप्रथम शहर के बैंक चौराहा(bank square) से प्रारंभ किया. जो बस स्टैंड होते हुए एवरेस्ट लाज, राय चौराहा की ओर और वहां से पलंदी चौक की ओर भ्रमण किया. जिसमें बाइक पर तीन सवारी सवार कर रोड पर चलाना, बाइक चलाते समय मोबाइल पर बात करना, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट ना लगाना, बस ओवरलोडिंग(bus overloading), हाथ ठेला बीच मार्ग पर लगा लेना, दो पहिया बुलेट साइलेंसर, जीप बॉडी मॉडिफाई, दुकानों के सामने कचरा व गंदगी फैलाने वाले

दुकानदारों(Shopkeepers) के चालान काटे, इसके अलावा बिना नंबर और बिना दस्तावेज के वाहन चलाने वाले लोगों पर भी चालानी कार्रवाई की गई. सीजेएम राम सिंह बघेल ने बताया की शहर में लोग यातायात नियमों का ठीक से पालन नहीं कर रहे. पुलिस की बात नहीं मानते हैं इसलिए उन्हें अब सड़क पर आना पड़ा है. अभी लोगों को चालानी कार्रवाई के साथ समझाइश भी दी जा रही है, यदि इसके बाद भी लोग अपनी हरकतों से बात नहीं आएंगे तो उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई भी की जाएगी.

न्यायाधीश(judge) ने कहा कि शहर में गंदगी फैलाने वाले, बिना दस्तावेज लापरवाही से वाहन चलाने वाले, अनफिट वाहनों का संचालन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा की समय सीमा तय नहीं है, लेकिन हम कभी भी किसी भी क्षेत्र में जाकर इस तरह की चालानी कार्रवाई कर सकते हैं. लोगों से अपील है कि वह नियम का पालन करें और अपने शहर को साफ और स्वच्छ रखें. जिसमें न्यायाधीश गण के द्वारा 85 चालान काटे गए, यातायात द्वारा 46 चालान काटे गए और कोतवाली(Kotwali) के द्वारा 10 चालान काटे गए, यह संयुक्त कार्रवाई में कुल 141 चालान काटकर करीब 59700 रूपये वसूल कर हिदायत दी गई है. साथ ही कार्रवाई के दौरान एक हाथ ठेला के पास पैसे न होने पर मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट (सीजेएम) राम सिंह बघेल ने जेब से पैसे निकाल कर चालान काटा. इस दौरान कोतवाली से प्रभारी आनंद राज, एएसआई साहब सिंह, प्रधान आरक्षक भगवत, पंकज, आरक्षक विष्णु, धर्मेंद्र, गोविंद, दीपेंद्र,राघवेंद्र, राजेंद्र, राजेश, मनोज, आकाश, नरेंद्र, यातायात से प्रभारी, दलबीर सिंह मार्को, एसआई भवानी सिंह, एएसआई कमलेश सैनी, हरगोविंद नीरज बडोनिया, विनोद, आनंद नारायण, सीजेएम स्टाफ में अमित जाट, मनोज पटेल, यश तिवारी, स्टेनो प्रियंका, आरक्षक महिला ज्योति राजपूत, निकिता, सहयोगी अमित खरे, धीर सिंह, प्रदीप सिरोठिया, नवीन, नगरपालिका से सपन मिश्रा, संजय परिहार के अलावा और भी कर्मचारी मौजूद रहे.

Leave a Comment