Jabalpur News: ट्रेन से कटा युवक, सिर धड़ से हुआ अलग

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

ट्रेन से कटा युवक, सिर धड़ से हुआ अलग

Jabalpur News:  शहपुरा भिटौनी में रेल्वे ट्रैक(Railway track in Shahpura Bhitouni) में एक युवक ट्रेन से कट गया और हादसे में उसका सिर धड़ से अलग हो गया। पुलिस ने बताया कि बीती रात करीब डेढ़ बजे से दो बजे के बीच एक अज्ञात व्यक्ति ट्रैन के सामने आकर लेट गया और रन ओवर हो गया ।

मृतक ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर रही हैं। साथ ही मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

Leave a Comment