Share this
Jabalpur News . मोमो बनाने के लिए पैरों से मैदा गूंथने का वीडियो सामने आने से लोगों में उबाल है। पहचान उजागर होते ही आक्रोशित लोग आरोपी के किराए के घर पर पहुंचे और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दो आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बरगी थाना पुलिस के अनुसार, धौलपुर (राजस्थान) के निवासी राजकुमार गोस्वामी और सचिन गोस्वामी बरगी उप-तहसील के सामने चार साल से मोमोज की दुकान लगाते हैं। दोनों किराए के मकान में रह रहे थे। शुक्रवार को राजकुमार गोस्वामी का भगोने में पैरों से मैदा गूंथने का वीडियो वायरल हुआ तो लोग आक्रोशित हो गए। सरपंच के साथ उसके किराए के मकान में पहुंचे। उन्हें पकड़कर थाने ले गए।
यह है वीडियो में
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है एक व्यक्ति मैदा पैरों से गूंथ रहा है। जबलपुर एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया, राजकुमार व सचिन पर खाद्य सुरक्षा कानून सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। दोनों को हिरासत में रखकर बयान दर्ज किए जा रहे हैं।