Jabalpur News: रिटायरमेंट पार्टी में वेटरों ने चुराई थी नगदी, सोने का हार, दो गिरफ्तार

By Awanish Tiwari

Published on:

रिटायरमेंट पार्टी में वेटरों ने चुराई थी नगदी, सोने का हार, दो गिरफ्तार

Jabalpur News: अधारताल थाना अंंतर्गत जयप्रकाश नगर निवसी जीसीएफ फैक्ट्री(GCF Factory) से रिटायर्ड ओएस की रिटारमेंट पार्टी के दौरान हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी यहां काम करने वा ले वेटरों ने की थी। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार(Police arrested) कर लिया हैं। जिनके कब्जे से एक सोने का हार बजनी 31 ग्राम किमती 2 लाख 3 हजार एवं बैग समेत नगद 1000 रूपये जब्त किए गये। अधारताल थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि अर्जुन सिंह ठाकुर 60 वर्ष निवासी जयप्रकाश नगर के पास अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह जीसीएफ फैक्ट्री में ओएस के पद पर था।

31 जनवरी को रिटायर्ड हुआ है रिटायरमेंट(retirement) के उपलक्ष्य में उसके द्वारा प्रकाश तिराहा के पास एक पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें उसके परिवार, रिश्तेदार एवं फैक्ट्री के कर्मचारी आये थे पार्टी के टेंट केटर्स की जिम्मेदारी उदय अग्रवाल, अग्रवाल टेंट हाउस को दी गयी थी जो भोजन, मंच व्यवस्था, साज सज्जा की व्यवस्था अपने साथ आये अन्य लडक़ों से करवा रहे थे । मंच में रखा बैग चोरी हो गया था जिसमें व्यवहार के लिफाफा एवं बेटी का सोने का हार रखा था।

पुलिस(Police) ने प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू की। रिटायर्मेट पार्टी में काम करने वाले वेटर लक्ष्मण अहिरवार पिता रमेश अहिरवार 21 वर्ष, भगवानदास उर्फ घनश्याम पिता लक्ष्मण अहिरवार 32 वर्ष दोनों निवासी सिंधी कैंप फतेहचंद अखाडा थाना हनुमानताल को थाना लाकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई जिन्होने घटना करना स्वीकार किया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment