Share this
Jharkhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को झारखंड को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने सिंदरी से 35,700 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. साथ ही कई रेल परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं (Economies) में से एक है. 2047 से पहले देश का विकास करना है.(Jharkhand News)
यह भी पढ़े: Singrauli News:मां ज्वालामुखी का आशीर्वाद प्राप्त, प्रबुद्ध जनों की बैठक में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री ने कहा,आज सिंदरी फर्टिलाइजर फैक्ट्री (Sindri Fertilizer Factory) का उद्घाटन किया गया है. मैंने संकल्प लिया था कि सिंदरी में इस खाद कारखाने को जरूर शुरू करूंगा और आज ये गारंटी पूरी हो गयी है. मैं 2018 में इस उर्वरक संयंत्र का शिलान्यास करने आया था। सिंदरी फैक्ट्री के शुरू होने से हजारों नए रोजगार के अवसर भी शुरू हुए हैं. यूरिया के मामले में देश तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। इससे न केवल विदेशी मुद्रा की बचत होगी, बल्कि किसानों के हित में भी पैसा खर्च किया जा सकेगा।
आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाले देशों में है। अर्थव्यवस्था के आंकड़े बेहद रोमांचक हैं. भारत ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 8.4% की विकास दर दर्ज करके सभी अनुमानों से बेहतर प्रदर्शन किया। पीएम मोदी ने कहा, पिछले 10 वर्षों में हमने आदिवासी समाज, गरीबों, युवाओं और महिलाओं को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाकर झारखंड के लिए काम किया है. आइए हम 2047 से पहले अपने देश का विकास करें