मप्र-छग में jio के ग्राहक बढ़े

By Awanish Tiwari

Published on:

भोपाल :  टेलीकॉम रेगुलेट्री अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में jio के साथ सबसे ज्यादा नए मोबाइल ग्राहक (mobile customer) जुड़े हैं। अप्रेल 2024 में 3.7 लाख नए मोबाइल ग्राहकों ने jio पर भरोसा जताया है। आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में सभी टेलीकॉम कंपनियों (telecom companies) के॒7.9 करोड़ से ज्यादा मोबाइल उपभोक्ता है।

एयरटेल ने जोड़े 23 हजार ग्राहक:आंकड़ों के अनुसार Airtel के मप्र-छग में 23 हजार से ज्यादा मोबाइल ग्राहकों (mobile customer) की संख्या बढ़ी है। वहीं, वोडाफोन आइडिया (vodafone idea) के 43 हजार से ज्यादा उपभोक्ता घटे हैं।

ये भी पढ़े : finance company के ऑफिस बॉय ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

ये भी पढ़े : MP NEWS : पेंशन के 7.5 करोड़ हड़पने वाला कर्मचारी बर्खास्त

Leave a Comment