Share this
नई दिल्ली (ईएमएस)। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) का मुनाफा दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में पिछली तिमाही के मुकाबले 56 प्रतिशत घटकर 294 करोड़ रुपए रहा। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी।
कंपनी का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 668 करोड़ रुपए था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय भी कम होकर 414 करोड़ रुपए रही, जो सितंबर तिमाही में 1,294 करोड़ रुपए थी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, निवेश और वित्तपोषण, बीमा ब्रोकिंग, भुगतान बैंक आदि कारोबार में लगी है। कंपनी और ब्लैकरॉक संपत्ति प्रबंधन उद्योग में प्रवेश करने के लिए एक संयुक्त उद्यम बनाने पर सहमत हुए हैं।
Reserve Bank ने हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के लिए सख्त नियमों का रखा प्रस्ताव