JSW MG मोटर्स की विंडसर ईवी का तीसरा टीज़र आउट, 460km की रेंज

By News Desk

Published on:

JSW MG मोटर्स की विंडसर ईवी का तीसरा टीज़र आउट, 460km की रेंज

JSW MG मोटर्स भारतीय बाजार में कई कारें पेश करती है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कंपनी नई गाड़ी विंडसर ईवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्च से पहले कई चरणों में इसका परीक्षण किया जा रहा है। कंपनी ने अपनी नई कार विंडसर ईवी का तीसरा टीजर जारी किया। इससे पहले कंपनी ने सोशल मीडिया पर दो टीजर जारी किए थे।

JSW MG मोटर्स की नई EV विंडसर की रेंज?

जहां इसे लेह की पहाड़ियों में बेहद कम तापमान पर और दूसरे टीज़र में उदयपुर में वॉटर वेडिंग टेस्ट के दौरान दिखाया गया है। नई CUV के टेस्टिंग के दौरान कई फीचर्स सामने आये। इसको 50.6 kWh की बैटरी द्वारा संचालित किया जा सकता है। जिससे अधिकतम 460 किलोमीटर की रेंज हासिल की जा सकती है। नई ईवी में परमानेंट मैग्नेट, सिंक्रोनस मोटर दिया जा सकता है, जो 134 हॉर्सपावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क दे सकता है।

Tata Motors जल्द ला रही CNG वेरिएंट में Nexon, मिली 5 स्टार रेटिंग

एमजी की नई विंडसर ईवी शानदार फीचर्स से भरपूर होगी। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 2.5 फिल्टर, डिजिटल एसी, सेकेंड रो एसी, 360 डिग्री कैमरा, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, कीलेस एंट्री, यूएसबी पोर्ट, वायरलेस चार्जर, यूएसबी, ब्लूटूथ, 15.6 इंच कंट्रोल पैनल स्क्रीन, स्मार्ट इलेक्ट्रिक टेलगेट है।

Leave a Comment