Bollywood: ‘डॉन 3’ में नजर आयेगीं कियारा आडवाणी

Share this

Bollywood: ‘डॉन 3’ (Don 3) को लेकर एक अपडेट सामने आई है, इस फिल्म में एक्टर ‘रणवीर सिंह‘ (Ranveer Singh) की एंट्री हुई है. और अब इस फिल्म में एक्टर्स ‘कियारा आडवाणी’ (Kiara Advani) की भी एंट्री की चर्चा है मेकर्स ने हाल में ही फिल्म डॉन 3 में कियारा आडवाणी की एंट्री को कंफर्म कर दी है.(Bollywood)

यह भी पढ़े: Bollywood: जल्द ही धमाल मचानें आ रही है,शाहरुख खान की पठान 2

‘डॉन 3’ में धमाल मचाएंगी कियारा

कियारा आडवाणी का नाम रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘डॉन 3’ से जोड़ा जा रहा था। अब इस बारे में आधिकारिक खबर भी सामने आ गई है. फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ में कियारा आडवाणी की एंट्री पक्की हो गई है। इसे लेकर मेकर्स ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है. फिल्म में कियारा आडवाणी की एंट्री के बाद सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है. ट्विटर पर कियारा आडवाणी की एंट्री पर यूजर्स रिएक्शन देते नजर आए. कई एंट्रीज में कियारा आडवाणी की जमकर तारीफ भी देखने को मिली.

यह भी पढ़े:25.51 KM के साथ माइलेज में सबकी बाप Maruti Suzuki Brezza

 

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment