दूसरे टेस्ट मैच में रोहित या बुमराह कौन होगा कप्तान जाने

By Awanish Tiwari

Published on:

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जहां पहले मैच में टीम इंडिया ने 295 रनों की जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. वहीं अब इस सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जाना है. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह  ने की थी और भारत को जीत दिलाई थी, क्योंकि पहले टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध नही थे.

अब रोहित शर्मा  ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया  में वापसी कर ली है. ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल है कि दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा? इसका जवाब दिनेश कार्तिक ने दिया है.

दिनेश कार्तिक ने बताया दूसरे टेस्ट मैच में कौन होगा Team India का कप्तान

भारतीय टीम (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा अपने बेटे के जन्म की वजह से पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नही बन सके थे, जिसके बाद जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया गया था. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने बड़े अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, जिसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया का नियमित कप्तान बनाने की मांग चल रही है.

अब टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपना मत देते हुए साफ तौर पर कहा है कि जसप्रीत बुमराह ने जरुर अच्छा काम किया है, लेकिन अब रोहित शर्मा वापस आ गये हैं और उन्हें ही दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का कप्तान होना चाहिए.

दिनेश कार्तिक ने कहा कि

“बुमराह ने शानदार काम किया, लेकिन रोहित को कप्तान बनाया गया है और वह वापस आ गए हैं और उन्हें इस टेस्ट टीम की अगुआई करनी चाहिए, यह बहुत आसान है.”

न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से मिली थी शर्मनाक हार

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. इसके पहले टीम इंडिया ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसके तीनो मैचों में कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम के लगातार 3 मैचों में शर्मनाक हार के बाद जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई, तो लगा कि भारत को हार का सामना करना पड़ेगा.

हालांकि जब जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली तो कमाल ही हो गया, पहले पारी में सिर्फ 150 रनों पर आलआउट होने वाली टीम इंडिया ने गजब का प्रदर्शन पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में कमाल किया. भारत की जीत में सबसे बड़ी भूमिका कप्तान जसप्रीत बुमराह का रहा, उन्होंने अपने गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को टिकने नही दिया.

Leave a Comment