Ladli Bahna Yojna : सीएम डॉ. मोहन यादव ने रक्षाबंधन से पहले मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों को विजयपुर में आयोजित समारोह में सिंगल क्लिक से बहनों के खाते में कुल 1897 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये। जिससे प्रत्येक लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपये ट्रांसफर किये गये हैं।
MP News : इमरजेंसी मेडिसिन के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत – CM
सीएम ने आज श्योपुर के विजयपुर से लाड़ली बहना योजना अंतर्गत 1.29 करोड़ बहनों को ₹1,574 करोड़ से अधिक राशि सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर किए। इस तरह से करोड़ो लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का उपहार मिला।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा विजयपुर में आयोजित 'स्व-सहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम' में लाड़ली बहनों के खाते में ₹1897 करोड़ का अंतरण #मोहन_भैया_का_राखी_शगुन#लाड़ली_बहना https://t.co/c7YEZmO23x
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 10, 2024
Ladli Bahna Yojna : गैस सिलेंडर का 52 करोड़ रुपये से ज्यादा दान
विजयपुर में आयोजित ‘स्वयं सहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम’ में लाड़ली बहनों के खाते में 1897 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गये। 450 में गैस सिलेंडर रीफिल योजना के तहत 25 लाख से ज्यादा बहनों को 52 करोड़ रुपये से ज्यादा की दान राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की गई।