Share this
Latest price of gold and silver: क्या आप भी सोना चांदी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। आपको हम बता दे की सोना-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिला है। और आप अपने नजदीकी सुंनार के दुकानों पर जाकर कीमत का पता करके आज ही बयान दे सकते हैं। जी हां सर्राफ बाजार (Bullion market) में सोना चांदी के भाव में गिरावट आई है तो आईए जानते हैं आज का ताजा भाव क्या है-Latest price of gold and silver
सोना-चांदी का ताज़ा रेट (latest rate of gold and silver):-
शहर | 22 कैरट सोना (10g) | 24 कैरट सोना (10g) |
दिल्ली | 58,650 रुपये | 63,970 रुपये |
कोलकाता | 58,500 रुपये | 63,820 रुपये |
मुंबई | 58,500 रुपये | 63,820 रुपये |
चेन्नई | 47,927 रुपये | 52,285 रुपये |
चांदी की बात करें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी आज 74487.00 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली। जिसके बाद दोपहर 1:40 बजे के आसपास चांदी (Silver Price) की कीमत 63.00 रुपये या 0.08% घटकर 74455.00 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है |
सोना खरीदते समय हमेशा हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, सोना खरीदते समय हमें उसकी क्वालिटी जरूर जांच करनी चाहिए, और चांदी खरीदते समय भी हमें चांदी की क्वालिटी की जांच करनी चाहिए, सोना हमेशा हॉलमार्क का ही खरीदना चाहिए….
ये भी पढ़े :Silai Machine Yojana 2024: महिलाओं को मिल रही है मुफ्त सिलाई मशीनें, यहां भरें फॉर्म