Singrauli news: लाईन मैन दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाइन कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

By Awanish Tiwari

Published on:

लाईन मैन दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाइन कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

सिंगरौली। सिंगरौली वृत अंतर्गत मंगलवार को लाइनमैन दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया एवं सराहनीय कार्य किए हुए लाइन कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।
ज्ञात हो कि गत वर्ष की भाति इस वर्ष भी 04 मार्च को लाईन मैन दिवस का भव्य आयोजन पचखोरा स्थित वृत कार्यालय प्रांगण में सुबह 11:00 बजे किया गया। बिजली क्षेत्र किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा है और देश की अर्थव्यवस्था को सक्षम बनाता है। इस परस्पर जुडी प्रणाली को विश्वसनीय और गुणवत्ता युक्त बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित करने वाली शक्ति ”लाईनमैनÓÓ है। उनकी नि:स्वार्थ सेवा के प्रति कृतज्ञता और स्वीकृति के संकेत के रूप में ”लाईनमैनÓÓ सम्मान समारोह के आयोजन में समस्त नियमित/संविदा/बाह्यस्त्रोत कार्मिक/परीक्षण सहायक के साथ-साथ विभिन्न श्रेणी के संविदाकार व उपभोक्ता उपस्थित रहेे।

इस अवसर पर विद्युत सुरक्षा संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु वर्कशाप संचालित किया गया तथा विद्युत सुरक्षा संबंधित निर्देशिका समस्त लाईन कर्मचारियो नियमित/संविदा/बाह्यस्त्रोत कार्मिक/परीक्षण सहायक को वितरित की गयी ताकि भविष्य में कार्य करते समय संबंधित कर्मचारी सुरक्षा नियमो का अनुपालन कर सके। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाईनमैन को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार/उपहार एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। इस आयोजन में अधीक्षण अभियंता सिंगरौली वृत्त, समस्त कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे।

Leave a Comment