Lok Sabha Elections 2024: अरुण गोयल (Arun Goyal) के चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा देने और अनूप चंद्र पांडे (Anup Chandra Pandey) की सेवानिवृत्ति के बाद चुनाव आयोग में दो चुनाव आयुक्तों के पद खाली हैं। इन पर नई नियुक्ति आज हो सकती है।(Lok Sabha Elections 2024)
यह भी पढ़े:Dangerous Dogs: खतरनाक कुत्तों की नस्ल को भारत सरकार करेगी बैन, इन नस्लों को किया गया लिस्ट
ये पांच नाम रेस में
प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व प्रमुख संजय कुमार मिश्रा (सेवानिवृत्त आईआरएस)
पूर्व सीबीडीटी प्रमुख पीसी मोदी (सेवानिवृत्त आईआरएस)
जेबी महापात्र (सेवानिवृत्त आईआरएस)
एनआईए प्रमुख दिनकर गुप्ता (आईपीएस)
राधा एस चौहान (आईएएस)