Lok Sabha Elections: लोकसभा नतीजों से पहले अरुणाचल में लहराया भगवा, क्लीन स्वीप की ओर बढ़ी बीजेपी

Share this

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित होंगे, लेकिन उससे पहले अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है. यहां वोटों की गिनती आज भी जारी है. अब तक 35 सीटों के रुझान जारी हो चुके हैं. इनमें से 10 सीटें बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है. वहीं, 19 प्रतिशत आगे चल रहा है। इसके अलावा तीन सीटें एनपीपी और तीन सीटों पर अन्य के खाते में जा रही हैं–Lok Sabha Elections

आपको बता दें कि इससे पहले लोकसभा चुनाव के लिए सातवें चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही सभी सर्वे एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल किए. अरुणाचल प्रदेश के आंकड़े भी सामने आए. एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी 44 से 51 सीटें जीत सकती है। वहीं एनपीपी को 2 से 6 सीटें और कांग्रेस को 1 से 4 सीटें ही मिलने की संभावना है। अन्य के खाते में दो से 6 सीटें जा सकती हैं |

60 विधानसभा सीटों वाले अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में 19 अप्रैल को मतदान हुआ। यहां 82.95 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां लड़ाई सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी ने सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जबकि कांग्रेस सिर्फ 19 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी अरुणाचल प्रदेश में अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

बीजेपी पहले ही 10 सीटें निर्विरोध जीत चुकी है. बोमडिला, चौखम, हुलियांग, ईटानगर, मुक्तो, रोइंग, सागली, ताली, तालिहा और जीरो-हापोली में भाजपा के अलावा किसी अन्य दल ने नामांकन दाखिल नहीं किया।

अरुणाचल प्रदेश में प्रमुख चेहरों में मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उप मुख्यमंत्री चौना मीन शामिल हैं। अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में बिउराम वाहगे (B J P), निनॉन्ग एरिंग (B J P), कारिखो क्री (NPP), पानी ताराम (B J P), कुमार वली (Congress), कामलुंग मोसांग (B J P), वांगकी लोवांग (B J P) और जम्पा थिरानाली कुन्खाप (Congress) शामिल हैं.

2019 में बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश में 41 सीटें जीतीं. जनता दल (United) को सात, एनपीपी को पांच, कांग्रेस को चार, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (PPA) को एक सीट मिली। दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की………..

ये भी पढ़े :Char Dham Yatra: चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण फिर शुरू, हरिद्वार और ऋषिकेश से 1500-1500 लोगों का होगा पंजीकरण

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment