लोकायुक्त ने रिश्वत लेते उप महाप्रबंधक, ठेकेदार को दबोचा

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

कंपनी के रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराने के एवज में मांगी थी तीस हजार की घूस

जबलपुर। लोकायुक्त ने शक्ति भवन रामपुर छापर में शुक्रवार को दबिश देते हुए रोशनी सोलर कंसलटेंसी (Roshni Solar Consultancy) नागपुर की कंपनी के जबलपुर क्षेत्र जनरल मैनेजर से कंपनी का रजिस्ट्रेशन रिन्यू करने के एवज में तीस हजार रूपए की रिश्वत लेते उप महाप्रबंधक, (सोलर सेल), सहआरोपी प्राइवेट ठेकेदार को रंगे हाथों धरदबोचा। अचानक हुई कार्यवाही से मौके पर हडक़ंप मच गया। पकड़े गए रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। कार्यवाही पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर हुई हैं।

क्या है मामला-

जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त एसपी संजय साहू से विष्णु सिंह लोधी पिता स्व. होरीलाल लोधी, 43 वर्ष निवासी पुराना कंचनपुर, आधारताल ने लोकायुक्त मेें शिकायत करते हुए बताया कि वह रोशनी सोलर कंसलटेंसी नागपुर की कंपनी में जबलपुर क्षेत्र में जनरल मैनेजर के पद पर है कंपनी के रजिस्ट्रेशन रिन्यू करने के लिए नोडल अधिकारी सोलर सेल हिमांशु अग्रवाल मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शक्ति भवन रामपुर द्वारा 40000 रिश्वत की मांग की जा रही है।

जाल बिछाकर दबोचा

उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार ने बताया कि लोकायुक्त ने शिकायत के सत्यापन के लिए मांग वार्ता रिकार्डिंग कराई गई जिसमें हिमांशु अग्रवाल, उप महाप्रबंधक, (सोलर सेल), म. प्र. पू. क्षे. वि. वि. कं. लि. शक्ति भवन रामपुर एवं सह आरोपी हिमांशु यादव, प्राइवेट ठेकेदार (विद्युत), रामपुर छापर, जबलपुर को शुक्रवार को शक्ति भवन रामपुर स्थित कार्यालय के समीप 30000/- रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धरदबोचा गया।

भ्रष्टाचार का केस दर्ज

लोकायुक्त ने आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7,12, 13(1) 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। ट्रेप दल सदस्य में उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दिवान, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके एवं लोकायुक्त जबलपुर का दल शामिल रहा।

Leave a Comment