भोपाल में पकड़ी गई ‘लुटेरी दुल्हन’ अनुराधा पासवान: 7 महीने में 25 नकली शादियों से लाखों की ठगी, पुलिस ने किया दबिश

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

भोपाल: एक ऐसी महिला जो अपने झूठे प्यार के जाल से लोगों को फंसा रही थी, आखिरकार राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ़ गई। अनुराधा पासवान (23), जो उत्तर प्रदेश के महराजगंज की रहने वाली है, ने भोपाल में फर्जी शादियों के जरिए करीब 25 व्यक्तियों को ठगकर लाखों रुपये, जेवरात और मोबाइल छीने।

फर्जी शादी का गिरोह भोपाल से संचालित

पुलिस जांच में पता चला कि अनुराधा और उसका गिरोह भोपाल के कालापीपल क्षेत्र में सक्रिय था। उन्होंने नकली शादियों का जाल बिछाकर लोगों से 2 से 5 लाख रुपये तक ठगे। इस गिरोह में रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू, मजबूत सिंह यादव और अर्जन जैसे लोग भी शामिल हैं, जो मोबाइल के जरिए फर्जी शादी करवाने का धंधा करते थे।

सिपाही बना ‘कुंवारा’ और रची गई पुलिस की बड़ी साजिश

राजस्थान पुलिस ने बड़ी चालाकी दिखाते हुए भोपाल में एक सिपाही को अविवाहित ग्राहक बनाकर फर्जी शादी की योजना बनाई। एजेंटों ने अनुराधा की तस्वीर दिखाई और उसे पकड़ने का मौका मिल गया। दबिश देकर पन्ना खेड़ी गांव से अनुराधा को गिरफ्तार किया गया।

एक और ठगी का मामला सामने आया

3 मई 2025 को सवाई माधोपुर के विष्णु शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने 2 लाख रुपये देकर भोपाल निवासी अनुराधा से शादी की। शादी के तीन दिन बाद ही अनुराधा जेवर, नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो गई।

पुलिस कर रही है गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अनुराधा से पूछताछ शुरू कर दी है और अन्य गिरोह के सदस्यों की भी तलाश तेज कर दी है। पीड़ितों से संपर्क कर उनकी रिकवरी पर काम चल रहा है।

Leave a Comment