BJP में 1.5 करोड़ नए सदस्य बनाएगी मध्य प्रदेश सरकार

By News Desk

Published on:

BJP में 1.5 करोड़ नए सदस्य बनाएगी मध्य प्रदेश सरकार

BJP के सदस्यता अभियान में बीजेपी मध्य प्रदेश में 1.5 करोड़ नए सदस्य बनाएगी। संगठन चरण-2024 के अंतर्गत सदस्यता अभियान आज भाजपा प्रदेश कार्यालय भोपाल में प्रारंभ हुई। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

BJP ने 11 विधानसभाएं नहीं जीतीं

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा, आजादी के बाद हमने 11 विधानसभाएं नहीं जीतीं, हमें वहां काम करना है। ऐसी गलियों और इलाकों में सदस्यता को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, मैं भी सदस्यता अभियान में शामिल रहूंगा। राज्य की आधी आबादी का वोट बैंक भाजपा के पास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हारी हुई जनसभा की सड़कों और कॉलोनियों को निशाना बनाया जाए। रोगी कल्याण समिति, जनभागीदारी समिति, एल्डरमेन, शासन की विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़ते हुए ऐसे अनेक कार्य अभी बाकी हैं। अब आपके पास सदस्यता लेने का मौका है।

Viral News : बच्चे ने थाने जाकर बोला की पापा को जेल में बंद कर दो

Leave a Comment