महाकुंभ में मौनी अमावस्या से बसंत पंचमी तक वाहनों पर रोक, वीआईपी को भी छूट नहीं
Mahakumbh News: 25 जनवरी से 3 फरवरी तक महाकुंभ क्षेत्र में सभी वाहन पास अमान्य होंगे। मौनी अमावस्या(Mauni Amavasya) व बसंत पंचमी स्नान पर्व के लिए आ रही श्रद्धांलुओं की करोड़ों की भीड़ को देखते हुए 26 जनवरी रात 8 बजे से 5 फ़रवरी रात 8 बजे तक एम्बुलेंस और प्रशासन(Ambulance and Administration) के अलावा और कोई भी वाहन नहीं चलेंगे.इस अवधि के दौरान महाकुंभ क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया।