Share this
Maruti S Presso : मारुति सुजुकी की कारें अब भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय हैं। मारुति की कारें अपने लुक और फील के लिए भी ट्रेंड में हैं। इसी कड़ी में मारुति सुजुकी की एस प्रेसो भी शामिल होगी। अब इस कंपनी ने ग्रैंड विटारा जैसी बड़ी एसयूवी की रेंज भी बढ़ा दी है। मारुति एस प्रेसो एक कम बजट वाली शानदार फीचर्स वाली कार है-
Features of Maruti S Presso
मारुति एस प्रेसो (Maruti S Presso) की फ्यूल टैंक क्षमता करीब 55 लीटर है। यह कार 3400rpm पर 82.1Nm का टॉर्क जेनरेट करती है जो इस कीमत पर एक बेहतरीन विकल्प है। इतना ही नहीं यह कार 32 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज देती है। यह कार ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध है। तो देर मत कीजिए और जल्द ही इस कार को बुक कर लीजिए।
Maruti S Presso variant range
अगर मारुति एस प्रेसो के अन्य वेरिएंट की कीमत की बात करें तो सबसे बेसिक एंट्री लेवल मॉडल की कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है। वही टॉप-लेवल वेरिएंट VXi S-CNG वेरिएंट की कीमत 6.11 लाख रुपये है। मारुति एस प्रेसो एक कम बजट वाली शानदार फीचर्स वाली कार है।
ये भी पढ़े : Acer AC: Acer का नया AC लॉन्च, सस्ते में खरीदें 5 स्टार AC, बचेगी बिजली