Mehndi Design: हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस रमजान आप भी लगाए ये खास डिजाइने

By Ramesh Kumar

Published on:

Mehndi Design

Mehndi Design: रमजान का महीना चल रहा है। ऐसे में महिलाएं रोजा रखने के साथ ही इबादत में भी लगी रहती है। साथ ही पूरे महीने चलने वाले रमजान में सजने सवरने और मेहंदी लगाने को भी पसंद करती हैं। तो रमजान के महीने में मेहंदी की अट्रैक्टिव डिजाइनो (Attractive designs) को हाथ पर सजा सकती हैं। माहे रमजान के खास मौके पर हाथों पर सजाएं मेहंदी की खूबसूरत और बेहद आकर्षक डिजाइने-Mehndi Design

Ramzan Special Mehndi Design

रमजान के खास मौके पर हाथों में मेहंदी सजाने की ख्वाहिश हर किसी को रहती है और मेहंदी लगाना सभी को बहुत अच्छा लगता है। अरेबिक मेहंदी का डिजाइन किसे नहीं पसंद। हाथों पर अरेबिक डिजाइन की मेहंदी लगाना तो आसान है। लेकिन इससे भी अलग डिजाइन को आप जरूर ट्राई करें !!

Floral mehndi

अगर आपको फूल पसंद हैं तो आप अपने हाथों पर फ्लोरल डिजाइन वाली मेहंदी लगा सकती हैं, इन डिजाइनों में आप अलग-अलग तरह के फूल बना सकती हैं और आप चाहें तो उनके बीच अपना नाम भी लिख सकती हैं।

Mandala design

मंडला डिजाइन मेहंदी देखने में बहुत मुश्किल लगती है लेकिन इसे लगाना बहुत आसान है और यह 5 से 10 मिनट में आसानी से लग जाती है। यह आपके हाथों को बेहद अनोखा और आकर्षक लुक देता है।

ये भी पढ़े :singrauli news : दो बाइकों में हुयी आमने-सामने भिडंत, एक महिला सहित दो घायल

Minimal Mehndi Design

अगर आप ऑफिस या कॉलेज जाने वाली महिला हैं और आप ज्यादा मेहंदी नहीं लगा सकती हैं तो यह डिजाइन आपके लिए बेस्ट है, यह आपके किसी भी लुक पर आराम से फिट बैठेगा।

 ये भी पढ़े :SIDHI – SINGRAULI : लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार डॉ राजेश मिश्रा आज करेंगें अपना नामांकन दाखिल , मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज रहेंगे उपस्थित

Leave a Comment