ENT वार्ड में गैंगरेप की मिस्ट्री : नाबालिग से दरिंदगी की आशंका; लापता

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

ENT वार्ड में गैंगरेप की मिस्ट्री : नाबालिग से दरिंदगी की आशंका; लापता

रीवा।मेडिकल कॉलेज में नाबालिग लडक़ी के साथ गैंगरेप की घटना की चर्चा तेज है. हालांकि पीडि़ता या उसके परिजन पुलिस के पास नहीं पहुंचे हैं. लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने माना है कि एक लडक़ी को भर्ती कराया गया था, जिसके साथ कथित तौर पर यौन शोषण हुआ था. लेकिन लडक़ी अस्पताल से गायब हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अपील की है कि यदि किसी के साथ ऐसी कोई घटना हुई है तो शिकायत करें, कठोर कार्रवाई की जाएगी.

यह मामला रविवार देर रात का है, सीधी जिले की रामपुर नैकिन की रहने वाली एक महिला इलाज के लिए रीवा के श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के गांधी स्मृति चिकित्सालय के ईएनटी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती थी. जहां उसकी नाबालिक बेटी भी साथ थी. अस्पताल में ऐसी चर्चा है कि देर रात कुछ लोगों ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया. सूत्रों की मानें तो अस्पताल के वार्ड ब्वॉय समेत कुछ लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया और पीडि़ता की हालत बिगडऩे के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराकर आरोपी गायब हो गए. इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमे कुछ लोग लडक़ी को स्ट्रेचर में ले जाते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस मामले की शिकायत अभी तक न तो पीडि़ता ने और न ही उसके परिजनों ने पुलिस से की है. बाद में वह लडक़ी भी वहां से गायब हो गई. मामला तूल पकडऩे के बाद अब अस्पताल प्रबंधन ने भी सफाई दी है. अस्पताल के अधीक्षक राहुल मिश्रा ने कहा की अस्पताल में एक लडक़ी भर्ती हुई थी इसकी सूचना मिली है, पर वो लडक़ी कहीं चली गई. मामला संवेदनशील है इसलिए इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना दी गई थी कि एक लडक़ी के साथ यौन शोषण हुआ है और उसे भर्ती किया गया है.

पीडि़ता सामने आए कार्यवाही होगी: एसपी

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा कि अपुष्ट सूत्रों से उन्हें ऐसी जानकारी मिली है, लेकिन कोई पीडि़ता सामने नहीं आई है. जो पीडि़ता है अगर उनके साथ कोई घटना हुई है तो वो सामने आए. दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. जिला कलेक्टर प्रतिभा पॉल ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई है. पुलिस इसमें जांच कर रही है.

Leave a Comment