अंबेडकर चल समारोह पर फायरिंग के 7 आरोपी राजस्थान भागे, धौलपुर क्षेत्र में दबिश
Morena News: मुरैना में गोलीबारी में दलित युवक की मौत के मामले में पुलिस ने 10 लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया, जिसमें तीन को रात में ही दबोच लिया है। सात आरोपी राजस्थान की ओर भागे हैं, जिनकी तलाश के लिए एसपी समीर सौरभ ने पांच टीमें गठित की हैं। यह टीम धौलपुर, बाड़ी क्षेत्र में दबिश दे रहीं हैं लेकिन आरोपी अब तक हाथ नहीं आए हैं।
डॉ. आंबेडकर चल समारोह पर फायरिंग में संजय जाटव की मौत के मामले में सिविल लाइन थाने में गिर्राज गुर्जर पुत्र जगमन गुर्जर, धर्मवीर पुत्र पंजाब गुर्जर, महेंद्र पुत्र बद्री गुर्जर, भोलू पुत्र भूरा गुर्जर, छिंगा पुत्र पतिया गुर्जर, श्यामू पुत्र पंजाब गुर्जर, तहसीला पुत्र बद्री गुर्जर, दीवान पुत्र रामदयाल गुर्जर, बाबी पुत्र महेंद्र गुर्जर और गब्बर पुत्र रामदयाल गुर्जर के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस घटना से हिंगौना क्षेत्र से लेकर मुरैना तक तनाव का माहौल है। आधी रात को चंबल रेंज आइजी सुशांत सक्सेना, डीआइजी कुमार सौरभ मुरैना पहुंचे एवं पुलिस लाइन में एसपी समीर सौरभ से पूरे घटना की जानकारी ली।