Share this
LPG महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, फिर भी रसोई पर नहीं पड़ेगा असर, ये हैं नए रेट
Indiaमें lpg गैस सिलेंडर की कीमतें एक बार फिर बदल गई हैं, Madhya Pradesh में वाणिज्यिक lpg गैस सिलेंडर की कीमत अब लगभग र। मध्य प्रदेश में एलपीजी के 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1991.50 रुपये होगी.
Government ने बढ़ाए LPG सिलेंडर के दाम
MP Breaking News: LPG Gas Cylinder: Government समय-समय परlpg गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव करती रहती है। कभी ये महंगा होता है तो कभी सस्ता. लेकिन एक बार फिर lpg गैस सिलेंडर के Price बढ़ गए हैं. Madhya Pradesh में Government ने कीमत में करीब 49 रुपये की बढ़ोतरी की है. लेकिन ये बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर पर है. Madhya Pradesh में lpg के 19 Kg वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1991.50 रुपये होगी.
घरेलू सिलेंडर(domestic cylinder) की कीमतों में बदलाव नहीं
बहरहाल, Madhya Pradesh में domestic gas सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है. madhya pradesh में पूर्व की तरह ही घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें 828 रुपये बनी हुई हैं, जबकि जुलाई से अब तक व्यावसायिक LPG गैस सिलेंडर की कीमत दो बार बढ़ चुकी है. अब से व्यावसायिक सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले तीन महीने में दो बार कीमतें बढ़ना Businessman वर्ग के अनुसार काफी चिंताजनक है.