MP: मध्य प्रदेश में 24 घंटे खुले रहेंगे बाजार! यह सुविधा प्रदेश के नगर निगमों (Municipal Corporations) और औद्योगिक क्षेत्रों में उपलब्ध होगी। श्रम विभाग के इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी हो सकती है–MP
ये भी पढ़े :NEET: NTA की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई आज, लंबित मामलों को ट्रांसफर करने की मांग
राज्य के नगर निगम और औद्योगिक क्षेत्रों में मॉल, रेस्तरां, आईटी सेक्टर, मुख्य बाजार और व्यावसायिक केंद्र 24 घंटे खुले रहेंगे। इस प्रस्ताव में तीन शिफ्ट में काम करने का जिक्र है. स्टाफ पर आठ-आठ घंटे का नियम लागू होगा। 48 घंटे का कार्य सप्ताह लिया जा सकता है।
मप्र 7वां राज्य बनेगा
प्रदेश में रात 10 बजे से 11 बजे तक ही दुकानें खुली रखने की व्यवस्था है. श्रम विभाग ने मॉल, रेस्टोरेंट, आईटी सेक्टर, उद्योगों को चौबीसों घंटे खोलने का प्रस्ताव तैयार किया था। इस प्रस्ताव में उत्पादकता और आर्थिक वृद्धि का जिक्र किया गया था. यह फैसला लागू होने पर मध्य प्रदेश सातवां राज्य होगा |
इन राज्यों में बाजार 24 घंटे खुले रहते हैं
इससे पहले महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और तेलंगाना में यह व्यवस्था है। बताया जा रहा है कि पहले इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर भोपाल-इंदौर जैसे बड़े शहरों में लागू करने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन अब इसे पूरे मध्य प्रदेश में एक साथ लागू करने की तैयारी है |
ये भी पढ़े :Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी के आगे सब हुए फेल, एक झटके में धराशायी हो गए मस्क और बेजोस