MP News: बास्केटबॉल पुरुष टीम ने जीता स्वर्ण, महिला खिलाड़ियों ने प्रदेश को दिलाया कांस्य पदक

By Awanish Tiwari

Published on:

राष्ट्रीय खेल में बास्केटबॉल में स्वर्ण पदक विजेता पुरुष टीम के सदस्य और कांस्य पदक विजेता महिला टीम के खिलाड़ी।

MP News: भोपाल. उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेल में मंगलवार को मप्र के खाते में तीन और पदक जुड़ गए। प्रदेश(State) की पुरुष टीम ने बॉस्केटबॉल शानदार प्रदर्शन(basketball great performance) कर केरल को 22-20 अंकों से हराकर(after defeating) स्वर्ण पदक जीता। विजेता टीम में सोन कुमार शर्मा, तुषल सिंह, सूर्य प्रताप सिंह और ब्रिजेश तिवारी शामिल रहे। वहीं महिला टीम के विजय अभियान पर तमिलनाडु ने ब्रेक लगा दिया और हार के बाद कांस्य से संतोष करना पड़ा। टीम से खुशी पाल सिंह, मोना गोस्वामी, रिया प्रमोद खुंगाडकर और याशिका सिंघल शामिल रहीं। स्लालोम स्पर्धा में पल्लवी जगताप ने रजत पदक अर्जित किया। इस जीत(Victory) के साथ ही मप्र के खाते में अब तक 11 स्वर्ण, 6 रजत और 6 कांस्य सहित 23 पदक शामिल हो चुके हैं।

Leave a Comment