MP News (Bhopal) : मप्र में लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है दरअसल बीजेपी के वरिष्ठ नेता और RSS के करीबी माने जाने वाले अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है दरअसल, बीजेपी ने डॉ. राजेश मिश्रा को सीधे लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि राज्यसभा सदस्य अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. टिकट न मिलने से नाराज अजय प्रताप ने अब निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का मन बना लिया है-MP News (Bhopal)
बीजेपी नेता अजय प्रताप सिंह ने सीधी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, इसलिए बीजेपी ने उन्हें टिकट न देकर सीधी लोकसभा सीट से डॉ. राजेश मिश्रा को मैदान में उतारने का ऐलान किया है. गौरतलब है कि अजय सिंह 2018 में मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य चुने गए थे टिकट नहीं मिलने से नाराज राज्यसभा सदस्य अजय प्रताप सिंह ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया है, वहीं उन्होंने अपना इस्तीफा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज दिया है |
Will independents contest Lok Sabha elections?
बीजेपी के वरिष्ठ नेता अजय प्रताप ने अब सीधी लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है दरअसल, इस्तीफा देने के तुरंत बाद अजय प्रताप ने कहा कि राजनीति मेरे लिए सेवा का जरिया है, पैसा कमाने का जरिया नहीं. ये अलग बात है कि अब हालात ऐसे हो गए हैं कि मेरा इसमें रहना ठीक नहीं है. भाजपा। इसलिए मैं अब पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं इसके साथ ही अजय प्रताप ने कहा कि मैं जाति की राजनीति में विश्वास नहीं करता, बल्कि लोकतंत्र में सभी जातियों की भागीदारी में विश्वास रखता हूं |
ये भी पढ़े :Chanakya Niti: हर पत्नी अपने पति से छुपाती है कुछ ऐसी राज…! जिसे जानकर चौंक जाएंगे आप