MP News (Bhopal): भोपाल के एम्स में 11 महीने की बच्ची के निचले जबड़े के ट्यूमर (Odontogenic myxoma of mandible) की सफल सर्जरी हुई। लड़की को एक हफ्ते तक अस्पताल में रखा गया और पूरी तरह ठीक होने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। एम्स भोपाल के डॉ. अजय सिंह के मार्गदर्शन में लोक और मैक्सिलोफेशियल सर्जनों की एक टीम ने लड़की के निचले जबड़े से ट्यूमर हटा दिया गया है(MP News (Bhopal))
यह भी पढ़े:Singrauli News: नारी शक्ति विकसित भारत का एक मजबूत स्तंभ है-प्रधानमंत्री
विदिशा के रहने वाले बब्लू सेहरिया पिछले 1 महीने से अपनी 11 महीने की बेटी रितिका सेहरिया को एम्स भोपाल के डेंटल विभाग में ला रहे थे। करीब 6 महीने से बच्चे के निचले जबड़े में सूजन तेजी से बढ़ रही थी. इसकी वजह से बच्चे को खाने और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. विदिशा के डॉक्टर ने बच्ची को हायर सेंटर रेफर करने को कहा। जिसके बाद बच्ची के पिता उसे भोपाल एम्स ले गए.
डॉ. ने बताया कि बच्ची बहुत छोटी है। जिसके चलते इस ऑपरेशन में काफी सावधानी रखी गई. इस बात का भी ख्याल रखा गया कि बच्चे का भावी जीवन प्रभावित न हो. इसके लिए उभरे हुए जबड़े के संक्रमण रहित हिस्से को बचाने की कोशिश की गई. ऑपरेशन खराब 4 घंटे तक चला। इसके बाद बच्ची को एक हफ्ते तक एम्स के डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया.
यह भी पढ़े:Singrauli News: नारी शक्ति विकसित भारत का एक मजबूत स्तंभ है-प्रधानमंत्री