MP NEWS : सीएमएचओ ने पूछा- दवाई कौन सी लिखी, मैं तक नहीं पढ़ पा रहा

Share this

सतना: ऊटपटांग लिखावट पर डॉक्टर को नोटिस- MP NEWS

MP NEWS -सतना. मरीज की पर्ची में ऊटपटांग लिखावट पर सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी ने पीजीएमओ डॉ. अमित सोनी को नोटिस जारी किया है। डॉ. सोनी से सीएमएचओ रूबरू भी हुए। पूछा-मुझे इतना लंबा अनुभव हो गया है लेकिन मैं तक पर्चे को नहीं पढ़ पा रहा हूं।

आखिर आपने दवाई कौन सी लिखी है। डॉ. सोनी ने सफाई दीं, जांच लिखी है। तब सीएमएचओ ने पूछा कि जांच ही कौन सी लिखी है, इसे पढ़ कौन लेता है? इस पर चिकित्सक ने चुप्पी साध ली। सीएमएचओ ने नोटिस का लिखित जवाब मांगा है। सीएचसी नागौद के पीजीएमओ डॉ. अमित सोनी को जारी नोटिस में सीएमएचओ ने लिखा है, 4 सितंबर को मरीज अरविंद कुमार सेन की ओपीडी पर्ची में लिखी गई दवाएं अस्पष्ट हैं, जबकि एनक्यूएएस चेकलिस्ट के अनुसार चिकित्सक को सभी तरह की दवाएं कैपिटल लेटर में स्पष्ट लिखने के निर्देश हैं। इसका समय-समय पर प्रीकेप्शन ऑडिट का भी प्रावधान है। इसका आपके द्वारा उल्लंघन किया गया है। लिहाजा स्पष्ट करें कि कौन सी दवाएं लिखी गई हैं।

ये भी पढ़े : अनिल कपूर टाइम 100 एआई सूची में शामिल होने वाले पहले भारतीय अभिनेता बने

ये भी पढ़े : परिक्रमा कर पहले हुए उपस्थित प्रथम पूज्य क्यों हैं गणेश जी

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment