MP NEWS : इंदौर. दो माह पहले बाणगंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बरदरी में स्थित निर्माणाधीन अग्रवाल फैक्ट्री के कंस्ट्रक्शन मैनेजर बलराम राठौड़ की अज्ञात गोली लगने से मौत हो गई थी. घटना के बाद से आज तक यह पता नहीं लग पाया कि बलराम को लगी गोली किसने और क्यों चलाई थी. जिसको लेकर अब कलोता समाज एक जुट हो गया है. समाजजन अब 17 दिसम्बर को ग्राम पाल कांकरिया में अखिल भारतीय क्षत्रिय कलोता समाज के बैनर तले एक विशाल धरना प्रदर्शन करने जा रहा है.
इसमें बलराम राठौड़ की मौत के कारणों की जांच और पीड़ित परिवार को मदद की मांग की जाएगी. प्रदर्शन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा.
मामले में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश पटेल ने नवभारत को बताया कि मंत्री तुलसी सिलावट और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात के बाद भी सरकार ने केवल झूठे वादे किए हैं. बलराम राठौड़ की मौत 2 किलोमीटर दूर से चली गोली लगने से हुई थी, लेकिन अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और उनकी विधवा को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर समस्त समाजजन धरना प्रदर्शन करेंगे.
विद्युत मंडल की लापरवाही का मामला भी उठेगा
प्रदर्शन के दौरान एक अन्य दुखद घटना में करंट लगने से मृत विशाल चंदेल के परिवार को न्याय दिलाने और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी. समाज के वरिष्ठ नेता हंसराज मंडलोई, पवन सिंह यादव, रतन सिंह सांखला, मोहन मुकाती, राधेश्याम पटेल, भगवान सिंह पवार और अन्य नेताओं ने सभी समाजबंधुओं से प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है.
समाजजनों की सरकार से प्रमुख मांगे
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश पटेल ने बताया कि मारी प्रमुख मांगों में बलराम राठौड़ की मौत की निष्पक्ष जांच. मृतक के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता. उनकी विधवा को सरकानी नौकरी देने के साथ ही एक अन्य मामले में मृत विशाल चंदेल के परिवार को मुआवजा और दोषी अधिकारियो पर कार्रवाई की मांग प्रमुख रुप से उठाई जाएगी.