Mp news: मध्य प्रदेश में सरिया और सीमेंट के रेट में आई गिरावट दुकानों पर लगी लंबी-लंबी लाइन

Share this

मध्य प्रदेश में सरिया और सीमेंट के रेट में आई गिरावट दुकानों पर लगी लंबी-लंबी लाइन

Mp news : बरसात के बाद ठंडी का महीना चालू हो गया है ठंडी आते ही लोग अपने सपनों के महल को तैयार करने के लिए सरिया और सीमेंट के बढ़ते दर में कमी देखते हुए दुकानों पर लंबी-लंबी लाइन लगाकर खड़े हो गए।

अगर आप भी मध्य प्रदेश के किसी भी जिले से हैं तो अपने नजदीकी दुकान पर जाकर सरिया सीमेंट के ताजा रेट पर सरिया और सीमेंट खरीद लें अगर भविष्य में भी इसकी जरूरत पड़ती है तो आप एडवांस पैसे देकर बुक कर सकते हैं

2024 के नवंबर और दिसंबर में सरिया सीमेंट के रेट में गिरावट देखी जा सकती है वही 2025 आते ही सरिया और सीमेंट के रेट आसमान छू सकते हैं इसलिए अभी समय है कि आप नवंबर और दिसंबर में ही सरिया सीमेंट के दुकान पर जाकर अपने सपनों के महल को तैयार करने के लिए इन जरूरी सामग्रियों को खरीद लें नहीं तो आपको पछताने की स्थिति के सिवा कुछ नहीं रह जाएगा।

सरिया सीमेंट की दो ऐसे महत्वपूर्ण सामग्री हैं जिसके बिना पक्के मकान बनना मुमकिन नहीं है और आज के समय किसी भी परिवार में अगर पक्का मकान नहीं है तो लोग रिश्तेदारी भी तोड़ देते हैं लेकिन आपके सपनों का मकान तैयार हो इसलिए वर्तमान में सरिया और सीमेंट के रेट में गिरावट आई है आप अपने नजदीकी दुकानों पर जाकर सरिया और सीमेंट के रेट को जानेअपने बजट के अनुसार सरिया सीमेंट को ले ले जिससे अपने सपनों को महल को तैयार कर सकें

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment