MP News (Indore): लेगिंग्स के अंदर सोना छुपा कर महिला कर रही थी सोने की तस्करी एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तार

By Ramesh Kumar

Published on:

MP News (Indore)

MP News (Indore): सोना तस्करी (gold smuggling) का मामला तो आपने सुना ही होगा लेकिन यह मामला थोड़ा अजीबोगरीब है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे जी हां मध्यप्रदेश की इंदौर में सूचना के आधार पर कस्टम विभाग (Customs Department) में बड़ी कार्रवाई करके 20 लाख का सोना जप्त किया है.तो आइये जानते है, पूरी खबर (MP News (Indore))

MP News (Indore): लेगिंग्स के अंदर सोना छुपा कर महिला कर रही थी सोने की तस्करी एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तार
गूगल फोटो

महिला ने अपनी लेगिंग्स (leggings) के भीतर परत पर सोनी को पेस्ट के रूप में बदलकर उसका स्प्रे लगाया हुआ था कस्टम विभाग को गोपनीय सूचना मिली थी इसके बाद जब मंगलवार की सुबह इंदौर एयरपोर्ट पर शाहजहा से आने वाली एयर इंडिया की उड़ान एएक्सबी 256 से महिला उतरी तो उसे पकड़ लिया गया महिला से कड़ी पूछताछ के बाद उसने स्वीकार किया कि उसने जो लेगिस पहनी है उसके अंदर उसने सोना छुपा कर रखा है.

वह एक रबर की तरह दिखाई दे रहा था महिला दिल्ली की रहने वाली है और वह एक ब्यूटीशियन का काम करती है महिला इंदौर में एक शादी में काम में आई थी कस्टम विभाग ने बताया कि तस्कर हर दिन कोई नया तरीका सोना तस्कर करने का ढूंढ कर ही निकाल लेते हैं.

Leave a Comment