MP News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस सभी सीटें हार गई है और इसके बाद बार-बार यह सवाल उठ रहा है कि गलती कहां हुई. इस पर पार्टी द्वारा विचार किये जाने की बात भी कही गयी है. खासकर वो सीटें जहां दिग्गज नेता हार गए हैं..पार्टी को उन पर वाकई मंथन करने की जरूरत है. ऐसी ही एक सीट है छिंदवाड़ा जो कमलनाथ का गढ़ मानी जाती है. इस पर उनके बेटे नकुलनाथ पूर्व सांसद थे लेकिन इस बार कांग्रेस यह सीट भी हार गई है–MP News
कमलनाथ ने कहा ‘लोग भटक गए हैं’
जब इस बारे में कमलनाथ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रशासन ने पैसों का दुरुपयोग किया है. छोटे लोगों को बड़ा पैसा देना, यही कारण था। जनता बक गई।’इस प्रकार वे अपनी हार का ठीकरा भाजपा के पैसे और प्रशासनिक मशीनरी पर फोड़ रहे हैं। साथ ही वह यह भी कह रहे हैं कि ‘लोगों को गुमराह किया गया है.’ इस तरह वह कह रहे हैं कि उनके क्षेत्र की जनता पैसे और प्रशासन के दबाव में आ गयी.
बयान पर नरेंद्र सलूजा ने घेरा
इसे लेकर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि ‘जिस छिंदवाड़ा की जनता ने 45 साल तक कमल नाथ जी को सिर-माथे पर बैठाया, आज उन्होंने आईना दिखाया है और कह रहे हैं कि ‘छिंदवाड़ा की जनता भटक गई है.’ अरे वाह तो आप हो गए कमलनाथ जी, जो छिंदवाड़ा की जनता के बारे में ऐसी बेवकूफी भरी टिप्पणियाँ कर रहे हैं। सब जानते हैं कि धनबल की नशे की लत किस पर हावी थी। जनता ने सारा नशा उतार दिया है.
आपने अपनी संपत्ति के दम पर इतने सालों तक जनता को गुमराह किया, विकास के झूठे वादे किए और अब जब जनता को आपकी सच्चाई समझ में आ गई तो उन्होंने आपको घर भेज दिया, आप जनता पर पैसे, खरीद-फरोख्त, धोखाधड़ी का आरोप लगाकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं।