MP NEWS : बैंक मैनेजर और कर्मचारी पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

By Awanish Tiwari

Published on:

बैंक मैनेजर और कर्मचारी पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

मामला : एसबीआई की उचोद शाखा में किसानों के साथ हुई धोखाधड़ी का

शाजापुर:भारतीय स्टेट बैंक की उचोद मोहम्मद खेड़ा शाखा में किसानों के साथ धोखाधड़ी व गबन का मामला सामने आया था. मामले में अकोदिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई थी. पुलिस ने मामले में बैंक मैनेजर व कर्मचारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. वहीं मामले को लेकर भारतीय किसान संघ ने भी मोर्चा खोलते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी व किसानों को न्याय दिलाने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.

गौरतलब है कि अकोदिया थाने में किसान अजबसिंह पिता प्रेमसिंह परमार निवासी ग्राम पलसावद ने एसबीआई बैंक शाखा उचोद मोहम्मद खेड़ा के मैनेजर आशीष आर्य एवं बैंक कर्मचारी राहुल बैरागी के द्वारा केसीसी लोन में धोखाधड़ी करने संबंधी आवेदन देकर शिकायत की थी, जिसमें उसने बताया था कि उसके पिता प्रेमसिंह का केसीसी खाता एसबीआई बैंक शाखा उचोद मोहम्मद खेडा में है. जिसे बंद कराने के लिए मेरे द्वारा 1 लाख 27 हजार रुपए मैनेजर को दिए थे.

जिन्होंने यह राशि वहां के कर्मचारी राहुल बैरागी को देने को कहा था और राहुल बैरागी को राशि देने के बाद उसने रसीद नहीं दी थी. किसान के अनुसार पूरी राशि जमा करने के बाद अकाउंट बंद कर दिया गया और एनओसी भी दी गई और बीवन खसरा में किसान की भूमि को बंधक मुक्त कर दिया गया, लेकिन जब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सम्मान निधि की राशि एसबीआई के अकाउंट में चली गई. जबकि यह खाता बंद था. इसके बाद जब उन्होंने दूसरी शाखा में जाकर अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया, तो पता चला कि किसान का खाता भी बंद नहीं हुआ और केसीसी लोन भी जमा नहीं किया गया. जिसकी शिकाायत उन्होंने अकोदिया थाने में की थी.

10 किसानों ने की शिकायत

पुलिस ने जांच शुरू की, तो पता चला बैंक मैनेजर आशीष आर्य और कर्मचारी राहुल बैरागी ने एनओसी बनाकर दे दी और मैनेजर की आईडी से बीवन खसरे में उस समय बंधक मुक्त कर दिया. बैंक मैनेजर और कर्मचारी ने कुछ दिनों बाद उस भूमि पर फिर से लोन दर्शा दिया. किसान की भूमि पर दो बैंकों का लोन दिखाई दे रहा है. जब यह मामला सामने आया तो अन्य किसान भी सामने आए और पुलिस ने करीब 10 किसानों की शिकायत दर्ज की. जांच के बाद पुलिस ने बैंक मैनेजर आशीष आर्य और कर्मचारी राहुल बैरागी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.

भारतीय किसान संघ भी उतरा मैदान में

मामले को लेकर भाकिसं के जिलाध्यक्ष सवाई सिंह सिसौदिया ने बताया कि किसानों के साथ धोखाधड़ी होने की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा था और बैंक शाखा भी गए थे. उन्होंने बताया कि हमने अधिकारियों से चर्चा कर मांग की है कि किसानों को जल्द से जल्द न्याय मिले और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. उन्होंने बताया कि यदि जल्द ही हमारी मांग पूरी नहीं होती है, तो भारतीय किसान संघ द्वारा वृहद स्तरीय आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हमने अधिकारियों को चार दिन की मोहलत दी है. यदि चार दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो भाकिसं द्वारा बैंक में तालाबंदी भी की जाएगी. साथ ही धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा.

इनका कहना है

बैंक मैनेजर आशीष आर्य व कर्मचारी राहुल बैरागी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की तलाश जारी है. इसके लिए साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है. गिरफ्तारी के लिए जो भी संभव हो सकेगा, किया जाएगा. यह मामला करीब 50 लाख रुपए का है.
– अरविंद तोमर, थाना प्रभारी-अकोदिया

Leave a Comment