2 किलो 473 ग्राम गांजा व 30.71 ग्राम ड्रग्स की जब्त
MP NEWS : इंदौर: क्राईम ब्रांच की टीम ने 31 दिसम्बर की रात को नशा बैचने की तैयारी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 473 ग्राम गांजा व 30.71 ग्राम ड्रग्स जब्त की है, जो 5 लाख 57 हजार रुपए की बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के दो मोबाइल भी जब्त किए है.एडिशनल डीसीपी क्राईम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ शहर में लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है.
लसूडिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि निपानिया और तुलसी नगर स्थित होटल मिटलैंड से दो आरोपी ड्रग्स बेचने के लिए ठहरे हुए है. सूचना मिलते ही क्राईम ब्रांच की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से 30.71 ग्राम एमडी ड्रग्स और 2 किलो 473 ग्राम गांजा जब्त किया है. साथ ही तीन मोबाइल भी जब्त किए गए, जिनकी कीमत लगभग 5 लाख 57 हजार रुपए है. पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय आरोपी भारत चौरसिया हैं, जो लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित होटल मिटलैंड में केयर टेकर के तौर पर काम करता था. उसके साथ पकड़ाया 36 वर्षीय आरोपी योगेश लड़ईया हैं, जो होम्योपैथी डॉक्टर है. दोनों ही आरोपी नशे का सेवन के आदि है.
अधिक दाम में बेचने का था इरादा
आरोपियों से की गई पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनका इरादा 31 दिसंबर को मादक पदार्थों को अधिक दामों पर बेचने का था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में आरोपियों के अवैध मादक पदार्थों के नेटवर्क और तस्करी के स्रोतों के बारे में पूछताछ की जा रही है