Share this
MP NEWS : जुनून मध्य प्रदेश (MP) के दमोह के कोतवाली थाना (police station) क्षेत्र में मानस भवन के पीछे जेल तालाब के किनारे रहने वाले बंसल समाज के लोगों के बीच मंगलवार देर शाम विवाद हो गया. यहां एक परिवार के पास करीब 7 लोग रंग लगाने आए और उस परिवार की बेटी को जबरन रंग लगाने की कोशिश की और उसके साथ गलत हरकत की. जब परिवार ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया. घटना में बच्ची समेत पांच लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़े : Summer Vacation: स्कूल की गर्मियों की छुट्टी की लिस्ट, करें यहां से चेक
घायल महिला कलावती ने बताया कि परिवार के लोग घर में होली मना रहे थे, तभी आरोपी वहां पहुंचा और उन पर चाकू से हमला कर दिया. घायल बेटी वर्षा ने बताया कि उसका आरोपियों से पहले भी विवाद हो चुका है. वे पेंटिंग करना चाहते थे, पहले हमने मना किया, फिर मान गये, लेकिन आरोपी ने छेड़खानी शुरू कर दी. जब मैंने अपनी भाभी को बुलाया तो आरोपी ने मेरी भाभी सपना पर हमला कर दिया।MP NEWS
इसके बाद वर्षा ने मां को बुलाया, फिर मां के साथ मारपीट की और भाइयों को भी चाकू मारा। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. कोतवाली पुलिस ने घायल के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों में सिर्फ दो अमन और करण के नाम सामने आए हैं, बाकी अज्ञात हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.MP NEWS