MP News: लाड़ली बहनों के खातों में डाले गए 1576 करोड़ रुपये,10 उद्योगों के लिए भूमि पूजन,लोकार्पण

By Ramesh Kumar

Published on:

MP News

MP News: उज्जैन में दो दिवसीय क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री ‘मोहन यादव‘ ने किया इस कार्यक्रम में अडानी समूह के निर्देशक परिणाम अडानी भी मौजूद रहे. राज्य में 110 उद्योगों को जमीन आवंटित की जाएगी ‘उज्जैन’ में 10 उद्योगों के लिए भूमि पूजन,लोकार्पण एवं भूमि आवंटन किया जाएगा राज्य में मिले 6000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव और लाडली बहनों को भी मिला बड़ा उपहार, आइये जानते है पूरी खबर(MP News)

यह भी पढ़े: Bollywood: हनी सिंह के ‘Second Dose’ का टीजर हुआ रिलीज

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली शामिल हुए। मंत्री ने कहा कि उज्जैन एक प्राचीन शहर और सम्यक विश्व धरोहर है। प्रधानमंत्री मोदी का हमेशा से मानना ​​रहा है कि भारत में विकास भी है और विरासत भी है. इसका उदाहरण आज उज्जैन में देखा जा सकता है. मोहन यादव जी ने दो महीने में तय कर लिया कि उज्जैन को धर्मक से ही अपनी अर्थव्यवस्था मजबूत करनी है। हमारी पहली राजधानी उज्जैन थी।

व्यापार के नये रास्ते खुलेंगे

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभा को संबोधित किया. सीएम मोहन ने कहा कि दुनिया में विक्रमादित्य का नाम ही काफी है. विक्रमादित्य में वीर, दानवीर, न्यायाधीश सभी गुण थे। इसके अलावा सीएम ने मंच से डमरू टीम की तारीफ भी की. उन्होंने आगे कहा कि उज्जैन हिसाब-किताब की नगरी है। उज्जैन शहर हर किसी का हिसाब रखता है। मुगलकाल में हमारी संस्कृति नष्ट हो गई। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर सीएम ने कहा कि उज्जैन में हमारा मौका आया है. व्यापार का नया रास्ता खुलेगा।

लाड़ली बहनों को उपहार मिला

कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा दिया. लाड़ली बहनों के खातों में 1576 करोड़ रुपये जमा किये गये।लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत लाभ भी वितरित किया गया। इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने वीर भारत संग्रहालय का भी उद्घाटन किया.

Leave a Comment