MP News : मध्य प्रदेश के भिंड शहर के बीच में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) कार्यालय में हैंड ग्रेनेड पिन के साथ संघ कार्यालय में मिला। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह शनिवार रात करीब 10 बजे उस कार्यालय में पाया गया जहां संघ का झंडा फहराया गया था। इसकी सूचना पाकर स्थानीय विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और पुलिस अधीक्षक असित यादव मौके पर पहुंचे।
Also Read : Toyota की इन कारों के लिए करना होगा लम्बा इंतजार, देखें लिस्ट
MP News : 30 साल पुराना मिला हैंड ग्रेनेड बम
इसकी जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ने खोजी कुत्ते को बुलाया था। यहां जो हैंड ग्रेनेड मिला वह काफी पुराना और जर्जर पाया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। इसकी शुरुआती जांच में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ये हैंड ग्रेनेड पुलिस का ही है जो करीब तीस साल पुराना बताया जा रहा है।
#भिंड आरएसएस दफ्तर के बाहर ओल्ड ग्रेनेड बम मिलने से हड़कंप बड़ाई सुरक्षा,भिंड आरएसएस दफ्तर के बाहर बम मिला..आरएसएस दफ्तर के बाहर मिले बम की जांच में जुटा BD&DS दल.पुराना ग्रेनेड जैसा बम मिला,पुलिस ने एहतियात के तौर पर आरएसएस दफ्तर के बाहर सुरक्षा बड़ाई #MadhyaPradesh #Bhind #RSS pic.twitter.com/L5sdDQmiJn
— shivam singh (@Shivam_singh999) February 25, 2024
हैंड ग्रेनेड मिलने से पुलिस जुटी में जांच
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस फायरिंग रेंज भिंड से कुछ दूरी पर स्थित है। इस फायरिंग रेंज के पास से मिट्टी लाकर संघ कार्यालय में दाखिल की जाती है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस जमीन पर हैंड ग्रेनेड पड़े हो सकते हैं। लेकिन जिंदा हैंड ग्रेनेड जमीन पर कैसे रह गया और अब कैसे मिल गया, यह चिंता का विषय है।