MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस को फिर झटका लगा है। जबलपुर की पाटन विधानसभा से पूर्व विधायक निलेश अवस्थी थोड़ी देर में बीजेपी की सदस्यता लेंगे। वह जल्द ही भाजपा कार्यालय (BJP office) पहुंचने वाले हैं-MP News
ये भी पढ़े :MANREGA: केंद्र ने जारी की मनरेगा की नई दरें
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक के बाद कई झटके लग चुके हैं। पाटन से मौजूदा विधायक अजय बिश्नोई कुछ ही दिन पहले ट्वीट कर इस बात का खुलासा कर दिया था। माना जा रहा है कि 2 पूर्व विधायक और एक पूर्व सांसद थोड़ी देर में बीजेपी की सदस्यता लेंगे।
ये भी पढ़े :Reva: रीवा पुलिस ने सतना कि बोलेरो से ₹4,00,000 एवं स्विफ्ट कार से ₹1,21,000 रुपए किए गए जप्त