MP POLICE Transfer: 48 पुलिसकर्मियों के हुए तबादले

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

MP POLICE Transfer : 48 पुलिसकर्मियों के हुए तबादले

नई ताकत न्यूज़

सतना. एसपी आशुतोष गुप्ता ने 48 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया है। गुरुवार की देर रात जारी आदेश में पुलिस लाइन में पदस्थ तीन दर्जन से ज्यादा आरक्षकों को थाना आवंटित किया गया है। साथ ही 10 सितंबर को उतैली में सुसाइड के बाद कोलगवां थाना के सामने दो घंटे तक चक्काजाम चला था। तब मृतक के परिजनों ने एक एएसई पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। उसी कार्यवाहक एएसई मुकेश गोड को पुलिस लाइन भेजा गया है। साथ ही सूबेदार अंबरीश साहू को लाइन से यातायात, कार्यवाहक एसआई शारदा शिवानी को लाइन से उचेहरा, चार कार्यवाहक हेड कांस्टेबल और 41 कांस्टेबल को नए तरीके से पदस्थापना की गई है।

Leave a Comment