Share this
मध्य प्रदेश में बनेंगे 17 नए स्टेशन जानिए कि किस जिले से होकर गुजरेगी रेल लाइन, देखे जाने सब कुछ.
MP Railway News: मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में बहुप्रतीक्षित इंदौर-मनमार नई रेल लाइन परियोजना पर काम शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में 17 नए स्टेशन(17 new stations) का निर्माण होगा जिस कारण से नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है इस नए स्टेशन(new stations) के निर्माण से बहुत सारे पब्लिक(public) का विकास होगा जिस कारण से रेल मंत्री द्वारा स्थापित करने की प्रक्रिया तीव्र गति से किया जा रहा है इस प्रक्रिया का संचालन करने के लिए एक नए ऑफिसर को नियुक्त किया गया है यह ऑफिसर जल्द ही नए रेलवे लाइन(new railway line) का निर्माण करेगा रेलवे लाइन के लिए कई शहर व गांव के बीच में आ रहे हैं इस समस्या का समाधान करने के लिए उनको रेलवे लाइन(railway line) से हटाया जा रहा है और उनको उचित मुआवजा देकर पब्लिक को कहीं दूसरे जगह भेजा जा रहा है यह रेल मंत्री का फैसला है अब इंदौर जिले की महू तहसील के 18 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। रेल मंत्रालय ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। नई रेल लाइन पर मध्य प्रदेश में 17 नए स्टेशन होंगे। इंदौर से मुंबई की दूरी 830 किमी से घटकर 568 किमी रह जाएगी।
रेल मंत्रालय(Ministry of Railways) की ओर से 14 January को जारी अधिसूचना के अनुसार खेड़, चैनपुरा, कामदपुर, खुदालपुरा, कुराड़ाखेड़ी, अहिल्यापुर, नांदेड़, जामली, केलोद, बेरछा, गवली पलासिया, आशापुरा, मालेंडी, कोदरिया, बोरखेड़ी, चोरड़िया, न्यू गुराड़िया और रेलवे परियोजना के लिए महू छावनी क्षेत्र में भूमि(land in the area) अधिग्रहित की जाएगी। धुले और शिंदखेड़ा में भूमि अधिग्रहण के लिए अधिसूचनाएं भी जारी कर दी गई हैं।
मध्य प्रदेश में 17 नए स्टेशन का निर्माण होगा.
नई रेलवे लाइन(new railway line) महू से धार, धरमपुरी, ठीकरी, राजपुर, सेंधवा, सिरपुर, शिखंडी, धुले और मालेगांव होते हुए मनमार तक पहुंचेगी। इंदौर-मनमार रेल लाइन(Indore-Manmar Railway Line) पर कुल 34 रेलवे स्टेशन(34 railway station) होंगे। 30 नये बनाये जायेंगे जबकि चार पहले से ही मौजूद हैं। मध्य प्रदेश में 17 नये स्टेशनों के साथ 18 रेलवे स्टेशन(18 railway station) होंगे। इंदौर की ओर महू के अलावा कैलोद, कामदपुर, झाड़ी बड़ौदा, सराय तालाब, नीमगढ़, चिकटिया बड़, ग्यासपुरखेड़ी, कोठरा, जरवाह, अजंडी, बघाड़ी, कुसमारी, जुलवानिया, साली कलां, वनहार, बावदर और मालवा स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। महाराष्ट्र सीमा.
नई रेलवे लाइन(new railway line) परियोजना का भूमिपूजन कार्य शुरू हो गया है। यह परियोजना मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के तीन जिलों के 77 गांवों से होकर गुजरेगी। नवंबर 2024 में रेल मंत्रालय ने इन 77 गांवों की जमीन अधिग्रहण करने के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी किया था। मंत्रालय ने अब इंदौर जिले की महू तहसील के 18 गांवों की सूची जारी की है। इन गांवों की जमीन रेलवे लाइन के लिए अधिग्रहित की जाएगी। नई रेलवे लाइन पहली बार धार, खरगोन और बड़वानी जिलों के आदिवासी क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। यह परियोजना लगभग 1,000 गांवों और 30 लाख की आबादी को रेल सेवाओं से सीधा संपर्क प्रदान करेगी। परियोजना के पूरा होने पर 16 जोड़ी यात्री रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी। शुरुआती वर्षों में यह 5 मिलियन यात्रियों को ले जाएगा। इस परियोजना से रेलवे को हर साल 900 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त होगा। इंदौर से मुंबई की दूरी भी 830 किमी से घटकर 568 kmरह जाएगी। परियोजना पूरी हो जाने पर इस मार्ग पर 16 जोड़ी यात्री रेलगाड़ियां चलेंगी।