एमपीपीएससी सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2024: 14 विषयों में 1930 पदों पर होगी भर्ती, पहला चरण 1 जून को
इंदौर, 16 मई 2025।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी, जिसका पहला चरण 1 जून 2025 को राज्य के 10 प्रमुख शहरों में आयोजित किया जाएगा। कुल 1930 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए अब तक 70 हजार से अधिक उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं।
पहले चरण में 14 विषयों के साथ खेल अधिकारी और ग्रंथपाल के पद शामिल
आयोग के अनुसार पहले चरण में रसायन शास्त्र (199 पद), भौतिकी (186 पद), गणित (177 पद), वनस्पति विज्ञान (190 पद), प्राणी विज्ञान (187 पद), हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, वाणिज्य, खेल अधिकारी (187 पद) और ग्रंथपाल (87 पद) जैसे विषय शामिल किए गए हैं। परीक्षा दो भागों में आयोजित होगी, जिसमें पहला भाग सामान्य ज्ञान और दूसरा भाग विषय आधारित प्रश्नों का होगा।
परीक्षा केंद्र और सुरक्षा व्यवस्था
उम्मीदवारों के लिए भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम और चंबल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आयोग ने परीक्षा केंद्रों पर सतर्क सुरक्षा व्यवस्था के साथ निगरानी का पुख्ता इंतजाम किया है। सभी उम्मीदवारों को परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा।
एडमिट कार्ड अगले सप्ताह से होंगे जारी
एमपीपीएससी ने जानकारी दी है कि एडमिट कार्ड अगले सप्ताह से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (www.mppsc.mp.gov.in) पर उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
27 जुलाई को होगा दूसरा चरण
दूसरा चरण 27 जुलाई 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें शेष विषयों की परीक्षाएं होंगी। प्रदेश में लंबे समय से शासकीय कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए इस भर्ती प्रक्रिया को अहम माना जा रहा है, खासकर विज्ञान और वाणिज्य जैसे विषयों में रिक्तियों की पूर्ति से शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
नोट: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट देखते रहें और परीक्षा से संबंधित दिशानिर्देशों का पालन करें।