Mughal Harem History: मुगलों के किस्से तो हर कोई जानता है, मुगल हरम में ऐसी ऐसी चीज हुआ करती थी जिसे जानकर इंसान चौक जाएगा जी हां मुगल हरम में अजीब-अजीब से कारनामे हुआ करते थे, तो आईए जानते हैं मुगल हराम के किस्से.(Mughal Harem History: )
मुगल हरम में महिलाओं को लाया जाता था मुगल हरम में भारी-भरकम शरीर वाली महिलाओं को लाते थे, भारी-भरकम शरीर वाली मजबूत शरीर वाली महिलाएं होती थी महिलाओं के शरीर में धनुष और भाले नजर आते थे, और यह महिलाएं पल भर में दुश्मन को हरा देती थी जिनसे बचना बहुत मुश्किल होता था.
मुगल बादशाहों ने हरम में कुछ नियम बनाए थे. जिसे सिर्फ वह ही अपनी जरूरत को पूरा कर सकते थे यही वजह थी कि हरम में बादशाह के अलावा दूसरे मर्द अन्दर जाने की इजाजत नहीं थी औरतों की भरमार होने के बावजूद भी कोई भी बाहरी इंसान वहां नहीं पहुंच सकता था.
यह भी पढ़े:Mughal History: राजपूतों ने अपनी बेटियाँ मुगलों को क्यों बेचीं?