Mughal History: बिना छुए और बिना देखे हरम में औरतों का इलाज ऐसे करते थे हकीम

By Ramesh Kumar

Published on:

Mughal History
ADS
Mughal History: मुग़लों का नाम सुनते है, मुग़ल हरम (Mughal Harem) हमारे दिमाग में आता है, हरम के नियम बहुत ही कठोर हुआ करता था. मुगल हरम एक ऐसा स्थान था जहां बादशाह मौज मस्ती किया करते थे. और बादशाहों के अलावा दूसरा कोई भी पुरुष वहां नहीं जा सकता था अकबर के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला जहांगीर हरम में सबसे ज्यादा वक्त बीतता था जहांगीर ने मुगल हरम के नियम बहुत सख्त कर दिए थे उसके दौर में हरम की कोई औरत बाहर नहीं जा सकती थी.
सबसे सख्त नियम था की बीमारी होने पर इलाज के लिए हकीम भी किसी औरत को हाथ नहीं लग सकता था. हरम में हकीम के देखने पर भी पाबंदी थी वह हरम में जा तो सकता था. लेकिन ना देख सकता था और ना ही छू सकता था .हकीम एक रुमाल को शरीर पर रगड़वाते थे. और उसकी गंध से बताते थे. कि कौन सी बीमारी है.

Leave a Comment