Mughal History: औरंगजेब (Aurangzeb) क्रूर मुगल शासक था जिसका पूरा नाम मोहम्मद औरंगजेब आलमगीर (Mohammad Aurangzeb Alamgir) था, औरंगजेब की तो आपने कई कहानियां सुनी होगी लिए आज हम आपको उसके बारे में कुछ और अनोखी बातें बताते हैं लोगों पर खूब जुल्मों सितम करने वाले इस शासन को किसी से प्यार भी हुआ था जी हां आपने सही सुना औरंगजेब की जिंदगी में उसकी पत्नी के अलावा एक और स्त्री भी आई जिसका नाम था हीराबाई उर्फ जनबादी बेगम (Heerabai alias Janwadi Begum) था तो आइये जानते है पूरा किस्सा.
यह भी पढ़े:Mughal History: कहानी उस बहादुर की, जिन्होंने मुग़लों को चखाया मजा
हीराबाई संगीत कला में माहिर थी औरंगजेब ने पहली बार उसे बुरहानपुर में देखा था वहा उसकी खाल भी रहती थी औरंगजेब ने अपनी खाल से मिलते वक्त किसी को खबर तक नहीं होने दी थी. औरंगजेब जब अंदर गया तो उसने देखा कि वहां एक बेहद खूबसूरत सी लड़की पेड़ की टहनी पड़े खड़ी हुई है. वह लड़की हीराबाई थी औरंगजेब मीराबाई के मोहपाश में ऐसा फंसा की वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा
खाला को जब इस बात का पता चला तो वह भागती हुई आई और खाला ने औरंगजेब के चेहरे पर पानी डालें औरंगजेब ने खला को अपने दिल का हाल बताया लेकिन खाला ने खालू जान का बादशाह देकर औरंगजेब को चुप कर दिया कहा जाता है कि औरंगजेब ने अपने मौसी से चित्राबाई को लेकर हीराबाई को खालु के हरम से ले गया आपको बता दें कि इस बात का जिक्र किताब औरंगजेब द मोस्ट हटेड अंपायर में किया गया है.
यह भी पढ़े:Mughal History: मुग़ल की इस बेगम के बारे में कितना जानते है आप जिसने कर ली थी खुदखुशी