nai takat news: हाईकोर्ट चौराहे से रद्दी चौक तक बने फ्लाईओव्हर ब्रिज: लखन
आवाज बुलंद करने संकल्प के साथ निकलेगी पद यात्रा
nai takat news : शहर की सबसे ज्यादा हिन्दू आबादी के उपयोग का शमशानघाट करिया पाथर एवं वैसे ही मुस्लिम आबादी के उपयोग का कब्रिस्तान मंडी मदार टेकरी, जहां एक शव यात्रा निकलने पर घमापुर चौक पर घंटो जाम होता है। उसी प्रकार से मंडी मदार टेकरी कब्रिस्तान पर एक मैय्यत के निकलने पर घंटो जाम की स्थिति निर्मित होती है।शहर का सबसे ज्यादा आवश्यक बहुप्रतिक्षित फ्लाय ओव्हर ब्रिज 25 सौ मीटर लम्बा एवं 7 मीटर चौड़ा, हाईकोर्ट चौराहे से लेकर अब्दुल हमीद चौक तक का बनाने की मांग की जा रही है। यह बातें पूर्व मंत्री एवं विधायक लखन घनघोरिया ने पत्रकारों को देते हुए बताया कि 11 दिसम्बर 2019 को शासन द्वारा इस पर संज्ञान लिया गया और म.प्र. शासन को एक पत्र कार्य पालन यंत्री व लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण से मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण भोपाल परिक्षेत्र को प्रेषित किया।
उन्होंने बताया कि जबलपुर जिले के जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में अम्बेडकर चौक (तहसीली चौक) से अब्दुल हमीद चौक (रद्दी चौकी) तक का मार्ग शहर का अतिव्यस्ततम् एवं मुख्य मार्ग है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग-7 से जुड़ता है। अत: हल्के एवं भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। इस मार्ग के दोनों ओर सघन आबादी निवासरत् है। वर्तमान अनुसार लागत रू. 269.22 करोड़ आयेगी।
वर्तमान कार्यकाल के विधानसभा कार्यकाल 6 जुलाई 2024 को विधानसभा सदन में उठाया गया। 22 सितम्बर 2024 को मंत्री, लोक निर्माण विभाग द्वारा अपने कटंगा फ्लाय ओव्हर के भ्रमण के दौरान रेल्वे ग्राउण्ड एवं अब्दुल हमीद चौक, डॉ. मक्सूदा अस्पताल के भ्रमण के दौरान चार सौ करोड़ के लागत के फ्लाय ओव्हर ब्रिज के निर्माण का प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया गया। अम्बेडकर चौक (अम्बेडकर भवन) के सामने से प्रारंभ कर अब्दुल हमीद चौक से अधारताल तक तथा दूसरा अब्दुल हमीद चौक से गोहलपुर होते हुए दमोहनाका के निर्माणाधीन फ्लाय ओव्हर ब्रिज से जोड़ दिया जाये। जिससे उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा से सीधे अधारताल जुड़ जाये। फ्लाईओव्हर की मांग को लेकर विधायक अपने समर्थकों के साथ शनिवार को दोपहर 12 बजे संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष संकल्प के साथ पद यात्रा घमापुर से अब्दुल हमीद चौक तक निकलेगे।