Nai taqaat breaking news: पीड़ित के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद घिरी कोतवाली पुलिस

Share this

Nai taqaat breaking news: पीड़ित के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद घिरी कोतवाली पुलिस

जब एफआईआर दर्ज  को लेकर सवालो के कटघरे में कार्यवाही अवैध कारोबारी पर पुलिस की बरसी कृपा दृष्टि

Nai taqaat breaking news: सिंगरौली :कोतवाली पुलिस एक पीडित के खिलाफ अपराध दर्ज कर सवालो में घिरती नजर आ रही है।जो व्यक्ति फरियादी बना है उसके उपर एक नही आधा दर्जन से अधिक कई थानों में अपराध पंजीबद्ध है वही उसकी संदिग्ध गतिविधियो को देख पुलिस भी सवालो में कटघरे में आ गई है।दरअसल हुआ यू कि गनियारी के प्रधानमंत्री आवास निवासी मुकेष श्रीवास्तव के गैर मौजूदगी में पिछले माह 5 नवम्बर को राजेन्दर शाह दो व्यक्तियों के साथ पहुच पत्नी के साथ गाली गलौज कर रहा था।

जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई यह घटना रात में हुई थी। किंतु मुकेष का आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने राजेन्द्रर पर कृपादृष्टि दिखाते हुयें मुकेष पर ही मारपीट का अपराध दर्ज कर दी। वही एफआईआर में यह भी उल्लेख है कि राजेन्द्रर का सोने का चैन गिर गई । एफआईआर में घटना का समय 5 नवम्बर की शाम 5 बजे जिक्र है। मुकेष ने कोतवाली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुये कहा है कि कहा सुनी रात के समय है 10 बजकर 22 मिनट पर राजेन्द्रर प्रसाद घटना स्थल पर मौजूद था उस वक्त का फोटो भी है और उसके गले मे चैन स्पष्ट दिख रही है। वहा बड़े प्रेम से खड़ा भी है.

उसके चेहरे का  हावभाव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कि कोई बड़ा विवाद नही हुआ था। आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने राजेन्दर पर दरियादिली दिखाया है राजेन्द्रर अवैध गतिविधियों में संलिप्त है इसके बारे में सभी को भलिभाति जानकारी प्राप्त है। पुलिस इतनी मेहरवानी क्यो दिखाई यह भी अपने आप में सवाल खड़े हो रहे है। अब उक्त कार्यवाही को लेकर जहा कोतवाली पुलिस की किरकिर शुरू है वही मामला नवागत एसपी के संज्ञान में आने के बाद कोतवाली को दिन में भी तारे नजर आने लगे है। फिलहाल उक्त मामला अब धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगा हैं और अब उक्त मामले को लेकर मीडिया कर्मी कोतवाली पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी मे है।

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment