Nai taqaat News: कॉलेज की छात्रा से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

Share this

Nai taqaat News: कॉलेज की छात्रा से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

थाना सिंहपुर पुलिस की कार्यवाही

सतना, कॉलेज की छात्रा को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार बलात्कार करने के बाद शादी से मना करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कार्रवाही के बाद सिंहपुर थाना पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल दाखिल कर दिया।

पुलिस के अनुसार, छात्र ने रिपोर्ट लिखाई थी कि अवधराज द्विवेदी निवासी पुरवार उससे फोन पर बात करता था। दोनों की दोस्ती बढ़ी तो एक दूसरे को पसंद करने लगे। छात्रा का कहना है कि 9 सितंबर को दोपहर 12 बजे अवधराज उसे सतना बस स्टैण्ड में मिला और शादी का झांसा देकर बस स्टैण्ड के पास एक होटल में ले जाकर बलात्कार किया। इसके बाद 25 नवंबर को जब कॉलेज जाने का बोलकर घर से निकली तो अवधराज सर्किट हाउस सतना में मिला। वहां से वह बस से सागर ले गया और किराए के कमरे में रखकर 30 नवंबर तक बलात्कार करता था। इसके बाद दोनों एक ही जाति के नहीं होने की बात कहकर बोला कि अपने घर चली जाओ। इसके बाद उसने बात करना बंद कर दिया। इसी रिपोर्ट पर अपराध कायम कर आरोपी अवधराज द्विवेदी पिता संतोष द्विवेदी (35) निवासी कोरवारा थाना उचेहरा को गिरफ्तार कर कार्रवाही की गई है। इस कार्रवाही में उप निरीक्षक अजय अहिरवार थाना प्रभारी सिंहपुर, प्रधान आरक्षक राजेश दुबे, आरक्षक रजनीश सिंह, अमितेश जायसवाल, राजेश कोल, पुष्पेन्द्र सिंह की अहू भूमिका रही।

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment