NCL ने तकनीकी शिक्षा निदेशालय (M.P.) के साथ SINGRAULI में खनन प्रौद्योगिकी संस्थान बनाने हेतु किया MOU

Share this

सिंगरौली। बीते दिनों भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने निगमित सामाजिक दायित्व (CSR ) के तहत तकनीकी शिक्षा निदेशालय, (म.प्र.) भोपाल के साथ सिंगरौली क्षेत्र में खनन प्रौद्योगिकी संस्थान के निर्माण (लागत 76.56 करोड़ रुपये ) हेतु समझौता किया।

 

इस दौरान सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह, निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री सुनील प्रसाद सिंह, जिला कलेक्टर, सिंगरौली, तकनीकी शिक्षा निदेशालय भोपाल के सदस्यगण, महाप्रबंधक (सीएसआर) एनसीएल उपस्थित रहे।सिंगरौली परिक्षेत्र के तिराया गाँव में प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन यह खनन प्रौद्योगिकी संस्थान राज्य सरकार का स्वायत्त संस्थान होगा जो युवाओं को खनन इंजीनियरिंग की शिक्षा प्रदान करेगा । इस संस्थान का पाठ्यक्रम राजीव गांधी प्रौधोगिकी विश्वविधालय द्वारा उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा।

 

3 वर्षों में बनकर तैयार इस संस्थान द्वारा शुरुआती वर्ष में ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेकनीकल एजुकेशन द्वारा स्वीकृत केवल एक पाठ्यक्रम माइनिंग इंजीनियरिंग की शिक्षा प्रदान की जाएगी।गौरतलब है कि एनसीएल सीएसआर पहल सब साक्षर व कौशल विकास के तहत आस पास के परिक्षेत्र में रोजगार सृजन हेतु उच्च शिक्षा सुविधाएँ प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। एनसीएल सीएसआर द्वारा यह पहल स्थानीय समाज में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव हेतु कंपनी की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है । एनसीएल ने सिंगरौली परिक्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने हेतु यह एमओयू किया है।

 

SINGRAULI NEWS – कचनी बेलौहा टोला में संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत

Leave a Comment