NEET: राहुल गांधी ने NEET परीक्षा में धांधली को लेकर केंद्र सरकार पर बोला हमला

Share this

NEET: NEET परीक्षा में धांधली के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार की आलोचना कर रही है | कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस मुद्दे पर चुप हैं और बीजेपी शासित राज्य पेपर लीक का केंद्र बन गया है–NEET

ये भी पढ़े :MP Weather: राज्य के इन जिलों में चिलचिलाती गर्मी, छह जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, जानें आज का मौसम का हाल 

We will raise our voice from the streets to Parliament – ​​Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने कहा, ”हमने फैसले में पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून बनाकर युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की गारंटी दी थी. हम विपक्ष की जिम्मेदारी निभाते हुए देशभर के युवाओं की आवाज सड़क से संसद तक उठाएंगे और सरकार पर सख्त नीतियां बनाने का दबाव बनाएंगे।’

NEET परीक्षा में धांधली की जांच की मांग को लेकर दायर याचिकाओं पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि NEET-UG 2024 परीक्षा के आयोजन में किसी भी ‘0.001 प्रतिशत लापरवाही’ से पूरी तरह निपटा जाना चाहिए।

न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की अवकाश पीठ ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि छात्र इन परीक्षाओं की तैयारी के दौरान कितनी मेहनत करते हैं। कल्पना कीजिए कि अगर कोई धोखेबाज डॉक्टर बन जाए तो समाज को कितना खतरा होगा।” पीठ ने इस मामले में एनटीए से 8 जुलाई तक जवाब मांगा है.

ये भी पढ़े :Sarfira: अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा का ट्रेलर रिलीज, मूवी में हवाई सफर को लेकर लड़ते दिखेंगे अक्षय

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment